जम्मू-कश्मीर- सुरक्षाबलोंने लश्कर कमांडर अबरार सहित दो आतंकी मार गिराए

0
422

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनोंसे आतंकियोंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। एक दिन पहलेही एयरफोर्सस्टेशन में ड्रोन की सहायता से हमला किया गया। जिसकेबाद भी दो ड्रोन मंडराते हुए देखे गए जिसकेबाद सेना की ओर से ड्रोन पर गोलियां चलाई गर्इंहालांकि ड्रोन के कोई भी टुक्कड़ेउस स्थान पर नहीं मिले जिससे साबित होता है कि ड्रोन अपने हैंडलर्स के पास वापस चला गया। इन घटनाओं केबाद सुरक्षाबलों ने पारिंपोरा में दो आतंकियोंको ढेर किया। एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबरार है। यह बड़ी सफलता सुरक्षाबलों केहाथ लगी। नदीम अबरार जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कई हमलों मेंशामिल था। आईजीपी विजय कुमार नेजानकारी दी कि श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में आंतकी अबरार मारा गया। सुरक्षाबलों के पास इनपुट था कि सोमवार को आतंकी हाईवे पर हमला कर सकते हैं। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की थी।