Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में मार गिराए 2 आतंकी

0
138
Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास मार गिराए 2 आतंकी
Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास मार गिराए 2 आतंकी

JK Terror, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो आतंकी मार गिराए हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने यह जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में अधिकारियों ने बताया कि घटना कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास की है। आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। सेना ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

संदिग्ध गतिविधियां दिखने के बाद तलाशी अभियान 

सैन्य अधिकारियों के अनुसार जिले के गुगलधार इलाके में 4 अक्टूबर को संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं और इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी बीच दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है।

मौके से हथियारों का जखीरा बरामद

मौके से भारी संख्या में गोला-बारूद व अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले में भी फायरिंग की जानकारी मिली थी। आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद जिले के चतरू में सर्च आपरेशन चलाया गया था।

शुक्रवार को हुआ था बारूदी सुरंग में धमाका

कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास शुक्रवार को बारूदी सुरंग में धमाका भी हुआ था जिसमें 2 जवान जख्मी हो गए थे।19 सिख रेजिमेंट का एक हवलदार और एक नायक उस समय सीमा के पास गश्त कर रहे थे। अस्पताल के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है।

खात्मे की कगार पर आतंकवाद

सैन्य अधिकारी यह भी दावा कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खात्मे की कगार पर है। इस वर्ष अब तक आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में विफल रहे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण संपन्न हो गए हैं।
,

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 31 नक्सली, हथियार बरामद