नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोविड-19 ने तबाही मचा रखी है लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकियों की भरत में घुसपैठ कराने का काम ही सर्वोपरि लगता है। पाकिस्तानी बार्डर से भारत में घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकियों का सफाया भारतीय सेना नेकिया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों हर बार की तरह इस बार भी आतंकियों को भारत की सीमा में घुसनेऔर फिर आतंक का खेल खेलने से पहले ही मौत की नींद सुला दि या। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मारने के बाद उस इलाके में अब तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पाकिस्तानी सेना आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करती है। पाकिस्तान की इन्हीं नापाक हरकतों को देखते हुए हाल ही में श्रीनगर में सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी।