Jammu and Kashmir: Security forces conduct six terrorists, encounter in Shopia, Pulwama: जम्मू-कश्मीर- सुरक्षाबलों ने छह आतंकी किए ढेर, शोपिया, पुलवामा में एनकाउंटर

0
369

जम्मू-कश्मीर मेंआतंकियोंका सफाया सुरक्षाबलों द्वारा किया जा रहा है। इस मिशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी । सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के संबंधित संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद केसरगना सहित छह आतंकियों को मौत के घाट उतारा। सुरक्षाबलों ने शोपियां और पुलवामा में दो अलग-अलग एनकाउंटर्स में इन आतंकियों को ढेर किया। शुक्रवार कों पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके मेंतीन आतंकी मारे गए वहीं शोपिया में भी तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। त्राल में मारे गए आतंकियों में अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ इम्तियाज शाह भी शामिल है। अभी एक आतंकी शोपियां के मस्जिद में छिपा है, जिसे लेकर सुरक्षाबलों का आॅपरेशन जारी है। पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया जिसमें मुठभेढ़ के दौरान तीन आतंकी ढेर हो गए। इसी एनकाउंटर में अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ इम्तियाज शाह मारा गया है। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पुलवामा जिले में त्रास के नोवबग में संयुक्त (कासो) अभियान चलाया।