Jammu and Kashmir: Pakistan’s infiltration attempt failed: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को ने किया नाकाम

0
269

नई दिल्ली। भारत के जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार अशांति फैलाने के लिए आतंकियों को उस पार से इस पार भेजा जाता रहा है। घुसपैठ की इस कोशिश में पाकिस्तानी सेना आतंकियों का साथ देती है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने एक घुसपैठ को नाकाम किया। बीएसएफ सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि गुरुवार देर रात सांबा सेक्टर की मंगुचक सीमा चौकी में सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। हालांकि अब तक घुसपैठियों की संख्या नहीं नहीं पता चल पाई है। दूसरी ओर भारत की लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से बताया गया कि कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद अब तक पाकिस्तान ने 84 प्रयास किए गए हैं। सरकार ने यह भी कहा कि घुसपैठ के 84 प्रयासों में 59 आतंकवादियों के भारत में घुस आने की आशंका है । निचले सदन में श्रीधर कोटागिरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ” वर्ष 1990 से एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों द्वारा 22,557 आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की प्रभावी चौकसी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्तूबर 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकवादी मारे गए और 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान 2253 आतंकवादियों को वापस भगाया गया ।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा किये जाने वाले घुसपैठ के सीमापार से नियमित प्रयास प्रायोजित और समर्थित हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के प्रयास जम्मू कश्मीर में हिंसा पैदा करने और मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने तथा घाटी में घटते आतंकवाद को बढ़ाने हेतु एक छद्म युद्ध के एजेंडे का हिस्सा है ।