आज समाज डिजिटल, श्रीनगर, (Jammu and Kashmir News): जम्मू-कश्मीर में एक हादसे में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में तीन जवान गहरी खाई में गिर गए थे। शहादत को प्राप्त हुए जवानों में एक जूनियर कमिशन्ड आफिसर (जेसीओ) भी हैं।

एलओसी के पास गश्त कर रहे थे सैन्यकर्मी

सेना ने बताया कि तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए थे। हादसा उस समय हुआ जब जवान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त कर रहे थे। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों खाई में गिर गए।

रास्ते में गिरी थी बर्फ

श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर कहा, रास्ते में बर्फ गिरी हुई थी जिस कारण यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जवान एक नियमित आॅपरेशंस टास्क पर थे। जेसीओ के अलावा अन्य दो जवान ओआर के थे। तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Go First Flight Takes Off Without Passengers: एयरपोर्ट पर 54 यात्रियों को छोड़ बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हुई गो फर्स्ट की फ्लाइट

यह भी पढ़ें –Terrorist Suspect Arrested From MP: मध्य प्रदेश के खंडवा से इस्लामिक स्टेट का आतंकी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें – Weather January 10th Update: उत्तर भारत में घने कोहरे व कंपकपाती ठंड का कहर

Connect With Us: Twitter Facebook