Jammu and Kashmir: Mehbooba Mufti and her daughter are not allowed out of the house, daughter informed: जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं, बेटी ने दी जानकारी

0
357

नई दिल्ली। पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से नजर बंद कर दिया गया है। यह जाानकारी उनकी बेटी ने मीडिया को फोन पर दी है। मीडिया से बातचीत मेंशुक्रवार को उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी मां महबूबा को घर में नजरबंद कर दिया गया है। दोनोंको घर से बाहर जानेकी इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि वह आज पुलवामा का दौरा करने वाली थींलेकिन नजरबंदी के कारण अब वह अपने दौरे पर नहींजा पाएंगी। महबूबा ने बाद में अपने ट्वीट में कहा कि ‘मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से, जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में स्थित पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है। उन्हें आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि मेरी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया। भाजपा के मंत्रियों और उनके सहयोगियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है।’