Jammu and Kashmir: पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन से सेना का इनकार

0
83
Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir: पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन से भारतीय सेना का इनकार

JK LOC News, (आज समाज), श्रीनगर:  पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क ओर से किसी तरह की फायरिंग से इनकार किया है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि एलओसी पर किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई है और भारत-पाकिस्तान की सेनाएं आपस में सहमति बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Flights Threats Case: आज फिर इंडियन एयरलाइंस के 85 विमानों को उड़ाने की धमकी

बालाकोट सेक्टर में बुधवार देर रात की घटना 

सूत्रों के अनुसार इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित बालाकोट सेक्टर में बुधवार देर रात पाक सेना द्वारा सीजफायर तोड़ने की बातें कही जा रही थीं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान सेना ने 15 राउंड फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार भारतीय सेना ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिससे फायरिंग रुक गई। कुछ रिपोर्टों में सैनिकों के शहीद होने की भी बात कही जा रही थी।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर को मारी गोली

अखनूर में आतंकियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट

जम्मू के अखनूर सेक्टर में तारबंदी के पास हाल ही में आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, क्योंकि पाक के सहयोग के बिना एलओसी पर तारबंदी के समीप आईईडी लगाना मुमकिन नहीं था। 3-4 किलो आईईडी लगाया गया था। इस घटना के बाद से सेना अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

मेंढर के दबराज गांव में मिला मोर्टार शेल 

पुंछ जिले में स्थित मेंढर सब-डिवीजन के दबराज गांव में इस बीच एक मोर्टार शेल भी मिला। इलाके के लोगों ने इसे देखा और सेना को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने बम निरोधक टीम को बुलाकर मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया।

यह भी पढ़ें : J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए