आज समाज डिजिटल, Jammu And Kashmir Elections Date  : जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का काम पूरा होने के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। लेकिन अब विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग ने जल्द ही चुनाव कराने के संकेत दिए हैं। उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि परिसीमन के बाद चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC Rajeev Kumar) राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे। केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संभावित समय के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि जहां भी चुनाव कराए जाने हैं, वहां आयोग का कर्तव्य है कि तय प्रक्रिया के तहत सरकार का गठन कराया जाए।

कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी तरह मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। CEC ने कहा कि पुनर्व्यवस्थित और नए निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त चुनाव पंजीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए और मौसम, सुरक्षा चिंताओं और अन्य सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमृतसर सिंगापुर फ्लाइट 35 यात्रियों को छोड़कर 5 घंटे पहले उड़ी, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान : त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को पड़ेंगी वोटें, 2 मार्च को एक साथ आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें : रोजगार मेला : पीएम मोदी कल 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook