Jammu and Kashmir DSP Davinder Singh arrested with terrorists suspended: आतंकियों के साथ पकड़ा गया जम्मू-कश्मीर डीएसपी दविंदर सिंह निलंबित

0
249

नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर नवीद बाबू के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह को आज निलंबित कर दिया गया। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और एनआईए के महानिदेशक वाईसी मोदी ने आज गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मामले की गहराई से जांच करने के लिए एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां डीएसपी की संपत्ति की जांच कर रही हैं साथ ही उसके बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। दविंदर सिंह से जुड़े लोगों के यहां भी आज छापे पड़े। आईबी, रॉ और मिलिट्री इंटेलिजेंस दविंदर से गहरी पूछताछ कर रही है।