नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव होनेकेबाद आज मतगणना हो रही है। इस मतगणना मेंरूझानों की बात करेंतो इसमें अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) भाजपा से आगे दिख रहा है। जम्मू मेंभाजपा की पैठ अच्छी है लेकिन दूसरी तरफ भाजपा का कमल पहली बाद कश्मीर घाटी में कुछ सीटों पर खुला। श्रीनगर में भाजपा दो सीटें जीत चुकी है। श्रीनगर के बलहामा सीट पर भाजपा उम्मीदवार एजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है। कश्मीर के तुलैल सीट और पुलवामा में भी भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, हालांकि अभी इनकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। श्रीनगर में बलहामा सीट से जीते बीजेपी के उम्मीदवार एजाज भारतीय जनता युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, ”हम गुपकार गठबंधन के खिलाफ लड़े और आज श्रीनगर में बलहामा सीट से जीते हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों और सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं।”