जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में मार गिराये 2 आतंकी

0
488
Encounter
Encounter

आज समाज डिजिटल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम किया है। बांदीपोरा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, अब तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की मानें तो बांदीपोरा के संबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन चलाया। सुरक्षाकर्मी जब इस इलाके में सर्च अभियान में जुटे थे, तभी आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके दो आतंकी ढेर हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है और न ही इसका पता चल पाया है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे। फिलहाल, आॅपरेशन जारी है। बता दे कि इससे पहले भी शुक्रवार को सेना ने आतंकवादियों को मार गिराया था।