आज समाज डिजिटल
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पास मंगलवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। कठुआ में रणजीत सागर डैम की झील में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। घटना के बाद राहत बचाव का कार्य जारी है, टीमें झील के पास पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी अश्ठ स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है। कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है। अभी इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि इसी साल की शुरूआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर कै्रश हुआ था। तब उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी।