Jammu and Kashmir administration strict, permission to offer Namaz in homes, orders to close all religious places: जम्मू कश्मीर प्रशासन सख्त, घरों में नमाज पढ़ने की दी इजाजत, सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश

0
280

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर मेकोरोना वायरस सेएक मौत हो चुकी है जिसके बाद वहां का प्रशासन कोरोना वायरस के संबंध में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। श्रीनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी धर्मों के पूजा स्थलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। श्रीनगर जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया जाए। ऐसे में आज जुमे की नमाज के लिए भी लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। लोगों से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकलें। वहीं घरों से बाहर निकलने वालों के आईडी कार्ड देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। अब तक जम्मू-कश्मीर में 14 मामले कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए हैं। प्रशासन की सख्ती केकारण शुक्रवार को श्रीनगर की सड़कों पर लोग नहींनिकले। इक्का-दुक्का कोई व्यक्ति या गाड़ी सड़क पर दिख रही है। बता दें कि राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। लखनपुर से ही लोगों को आने दिया जा रहा है। इनकी भी स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारंटीन केंद्रों में रखा जा रहा है। शहर में जरूरी सामान की दुकानों के अलावा दवा की दुकानें ही खुली हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए श्रीनगर प्रशासन ने पीडीएस राशन की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है।