Jammu and Kashmir: A soldier killed in Pakistan firing on the border, Pakistan’s two soldiers were killed: जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाक की गोलीबारी में एक जवान शहीद, पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए

0
497

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कई बार किया जाता रहा है। एक तरफ अमन और शांति की बातें करता है वहीं दूसरी ओर वह भारत की सीमा पर गोले दागता है। पाकिस्तान ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन किया और राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर और कुपवाड़ा के तंगधार और केरन सेक्टर में भारी मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की। इस गोलाबारी में सुंदरबनी सेक्टर में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना का मुंहतोड़ जवाब देती है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कुपवाड़ा के तंगधार और केरन सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। गोलाबारी दोनों ओर से लगातार की जा रही है। बता दें कि रविवार को भी पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण एक बारह दिन के बच्चे की मौत हो गई थी।