नई दिल्ली। जम्मू में एयरपोर्ट के पास एयरफोर्स स्टेशन परिसर में ड्रोन हमले की जांच मेंपता चला है कि जो ड्रोन विस्फोटर लेकर एयरफोर्सस्टेशन तक गया वह विस्फोटक गिराकर वापस चला गया। ड्रोन के हैंडलर्स ने उसे विस्फोटक गिराने केबाद वापस बुला लिया और ड्रोन वापस जाने में भी सफल रहा। सूत्रों की माने तो घटनास्थल की जांच कर रहे अधिकारियों को अब तक ड्रोन का कोईभी हिस्सा नहीं मिलने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि ड्रोन वापस अपने हैडलर्स के पास चला गया। हैंडलर्स ने ड्रोन को विस्फोटक के साथ एयरबेस के ऊपर भेजा और विस्फोटक गिराते ही इन्हें वापस मोड़ दिया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स, पुलिस और एयरफोर्स के साथ ही कई जांच एजेंसियांइस हमले की जांच कर रहीं हैं। बता दें कि यह पहली बार है कि आतंकियों ने देश में वह भी सेना के ठिकानों पर ड्रोन सेहमला किया है। कुछ टीवी रिपोर्टस केमुताबिक यह ड्रोन हल्के सामना उठाने वाला था। जिस तरह के ड्रोन पिज्जा डिलीवरी आदि के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।