करनाल एमबीबीएस छात्रों ने सड़क पर किया अपना रोष प्रदर्शन, अंबेडकर चौक पर लगाया जाम

0
243
jammed Ambedkar Chowk
jammed Ambedkar Chowk

इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा के करनाल में MBBS स्टूडेंट का बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में धरना प्रदर्शन पिछले 14 दिनों से जारी है। आज देर शाम एमबीबीएस के छात्रों ने सड़क पर उत्तर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश के चारों मेडिकल कॉलेज के छात्र रोहतक PGI में एकत्रित होंगे। यहां डायरेक्टर ऑफिस के बाहर संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ताकि उनकी मांग को पूरा किया जाए।

अंबेडकर चौक पर लगाया जाम

jammed Ambedkar Chowk
jammed Ambedkar Chowk

इसके बाद 15 नवंबर को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल, बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज सोनीपत व शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के छात्र रोहतक में एकजुट होंगे।

सड़क पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह किया बंद

jammed Ambedkar Chowk
jammed Ambedkar Chowk

MBBS स्टूडेंट ने कहा कि सरकार ने उन पर बॉन्ड पॉलिसी के नाम पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। जिसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 10 लाख व चार साल में 40 लाख रुपए देने होंगे। ऐसे में वे पढ़ाई से पहले ही लाखों के कर्ज तले दब जाएंगे तो वे जन सेवा करेंगे या कर्ज कम करने को ध्यान में रखेंगे। इसलिए बॉन्ड पॉलिसी रद की जाए।
करनाल कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के एमबीबीएस छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान अंबेडकर चौक के चारों और दायरा बनाकर लगभग 20 मिनट तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया जिसके चलते सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

छात्रों की मांगे

jammed Ambedkar Chowk
jammed Ambedkar Chowk

बॉन्ड एग्रीमेंट में से बैंक की दखल अंदाजी पूरी तरह से खत्म की जाए।
– साथ ही बॉन्ड सेवा की अवधि 7 साल से घटाकर अधिकतम 1 वर्ष की जाए।
– ग्रेजुएशन के अधिकतम 2 महीने के अंदर सरकार MBBS ग्रेजुएट को नौकरी प्रदान करे।
– 40 लाख सेवा बॉन्ड राशि को घटाकर 5 लाख रुपए किया जाए
– PG कोर्स (MD/MS) के बारे में स्थिति बिल्कुल साफ की जाए।

ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook