नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। वहीं जामिया के छात्रों ने पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था जबकि आज मंगलवार को एक बार फिर जामिया के छात्र और शिक्षकों के साथ कुछ अन्य संगठन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं और वह मार्च निकालना चाहते हैं। मार्च को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस ने दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी है। मंडी हाउस के आस-पास प्रदर्शनकारी पहुंचने लगे हैं। जामिया की कोआर्डिनेशन कमेटी और कई संगठनों के समूह ‘हम भारत के लोग’ के आह्वान पर लोग मंडी हाउस पहुंच रहे हैं।
-नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनकारी मंडी हाउस पहुंच चुके हैं। बता दें कि इलाके में धारा 144 लागू है।
-नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जामिया के शिक्षक, छात्र सहित अन्य संगठनों के लोग जंतर मंतर मार्च के लिए मंडी हाउस पहुंच चुके हैं।