Jamia firing – BJP leaders will be instigated – Priyanka Gandhi: जामिया फायरिंग-भाजपा नेता उकसाएंगे तो यही होगा-प्रियंका गांधी

0
236

नई दिल्ली। सीएए के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्च निकाला जा रहा था जिसमें गुरूवार दोपहर एक नाबालिग शख्स ने गोली चला दी। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? बता दें कि घटना में युवक ने गोली चलाने से पहले फेसबुक पर कई लाइव किए और इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पर लिखा, ‘शाहीन भाग, खेल खत्म’। एक अन्य पोस्ट में शख्स ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें। घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, ‘युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई। उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है। युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।’