परिवार ने लगाई सांसद संत सीचेवाल से मदद की गुहार
Jalandhar News (आज समाज) जालंधर: बेहतर भविष्य की चाह में हर रोज सैकड़ों युवक विदेश का रुख करते हैं। इनमें से कई तो सुरक्षित विदेश पहुंच जाते हैं लेकिन बहुत सारे युवक एजेंटों की धोखेबाजी के चलते बीच रास्ते फंस जाते हैं। ये युवक या तो विदेशों में किसी जेल में कैद कर दिए जाते हैं या फिर ये विदेशी एजेंटों की कैद में पहुंच जाते हैं। जिसके जहां पीड़ित युवा तो मुसिबतों का सामना करते हैं वहीं उनके परिजन भी परेशानी में फंस जाते हैं।
ऐसे ही जालंधर का मनीष अरोड़ा पिछले एक माह से आर्मेनिया की जेल में बंद है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल से संपर्क किया और अपने बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे युवक के माता-पिता ने कहा कि वे पिछले एक माह से अपने बेटे के लिए पल-पल मर रहे हैं। एजेंट ने उसे जॉर्जिया सीमा पर छोड़ दिया, जहां उसे वहां की पुलिस ने पकड़ लिया। परिवार के मुताबिक, उनके बेटे और उसके एक साथी को एजेंट द्वारा यूरोप भेजा जाना था।
सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह इन युवकों का मामला विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और उन्हें हरसंभव मदद दिलाएंगे।
इसके साथ ही संत सींचेवाल ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित तरीके से ही विदेश भेजें और एजेंटों के बहकावे में न आएं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि वे ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे जो बच्चों और उनके परिजनों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं।