Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंंधर : नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी के चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका दिया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ कर कई स्थानों पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हथियारों और गोला-बारूद के साथ 1.11 लाख से अधिक गोलियां, कैप्सूल और अन्य दवाओं भी जब्त की हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और अवैध हथियारों और ड्रग कार्टेल को अक्षम करने के लिए पहले संबंधों की जांच की जा रही है। पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस खूब कोशिशें कर रही है। आए दिन सूबे में कहीं ना कहीं से नशा तस्कर पकड़े भ्भी जा रहे है। लेकिन अब पंजाब पुलिस के अधिकारियों को यह बत समझ में आ गई है कि बिना लोकल लोगों की मदद के नशे को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है।
शायद इसी लिए अब पंजाब पुलिस ने मिशन निगरानी की शुरूआत करने जा रही है। पुलिस के अधिकारी इस बात को अच्छी तरह से जनाते है कि लोक बाशिंदे को अच्छी तरह से पता होता है कि उसके एरिया में कौन नशा करता है एवं कौन नशे की सप्लाई का कारोबार करता है। हालांकि पंजाब पुलिस ने इससे पहले स्पेशल सर्च आपरपेशन कर पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान भी चलाया था।
जिसमें भी पुलिस को काफी सफलता मिली थी। लेकिन अब पुलिस ने कुछ नया करने को लेकर मिशन निगरानी शुरू किया है। जिसकी शुरूआत बठिंडा से कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत इलाके के चौकीदार एवं अन्य लोकल लोगों की मदद ली जाएगी। जिसमें उन्हें अपने इलाको में ऐसे लोगो पर निगरानी करने को कहा जाएगा। ताकि बाद में ऐसे लोगों को आसानी से पकड़ा जा सकें। पुलिस अधिकारियों का यह भी मानना है कि गांव का चौकीदार ही रात को इलाके या गांव की पहरेदारी करता है। ऐसे में उसे अच्छी तरह से पता होता है कि रात को कौन इलाके में आ रहा है या फिर जा रहा है।