आज समाज डिजिटल, Jalandhar News:
वेस्ट बंगाल में वैको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से कराई वैको चिल्ड्रन कैडेट एनी जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में केएमवी के खिलाड़ी समीर ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। समीर ठाकुर दसवीं कक्षा का छात्र है। उसने रजत पदक जीता।

स्कूल का नाम भी किया रौशन

उसने जालंधर के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रौशन किया है। समीर ठाकुर पहले भी राज्य व जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीत चुका है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। समीर ठाकुर उसकी तैयारी में जुटा हुआ है। समीर ठाकुर ने कहा कि पदक जीतना खुशी की बात है। रोजाना दो घंटे बॉक्सिंग का अभ्यास करता हूं। पढ़ाई के साथ-साथ एक बॉक्सिंग के लिए भी समय निकाल ही लेता हूं। पिता सविंदर वह माता आरती ठाकुर ने हमेशा ही उसके खेल को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि बेटे के पदक जीतने से सबसे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है।