हथियार तस्करी और उगाही का भंडाफोड़, 13 शूटर्स समेत 19 गिरफ्तार

0
484
Arms Smuggling and Extortion Busted
Arms Smuggling and Extortion Busted

आज समाज डिजिटल, Jalandhar News:
मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली पंजाब पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। जालंधर पुलिस ने पलविंदर सिंह पिंडा गैंग से जुड़े 13 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हथियार तस्करी और उगाही के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो गया।

हिस्ट्रीशीटर हैं सभी शूटर्स

ये सभी शूटर्स हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इनके कब्जे से 11 हथियार, दो गाड़ियां और 8 लाख रुपये कैश पकड़ा है। इन्हें सपोर्ट और मदद मुहैया कराने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जालंधर (ग्रामीण) एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा रंगदारी और हथियार तस्करी गिरोह का सरगना है। वह ग्रीस में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत उर्फ पम्मा की मदद से धंधा चलाता है। पिंडा को 2016 में नाभा जेल तोड़ने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

विक्की गौंडर का करीबी रहा है पिंडा

वह गैंगस्टर विक्की गौंडर का करीबी रहा है। हाई सिक्योरिटी नाभा जेल से से भागने वाले छह कैदियों में से विक्की भी एक था। उसे बाद में 2018 में राजस्थान में एक पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 13 शूटरों की पहचान सुनील मसीह, रविंदर रवि, प्रदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, सुखमन सिंह, संदीप, मेजर सिंह, अपरेल सिंह, बलविंदर, सालिंदर सिंह, सतपाल सिंह, देविंदरपाल सिंह और सतवंत सिंह के रूप में हुई है। ये सभी कई तरह के हथियार चलाने में माहिर हैं।

इन जिलों में दर्ज हैं दर्जनों केस

जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा समेत कई इलाकों में इनके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं। ये केस हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी के हैं। यह गिरोह पिछले छह साल से सक्रिय है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात .32 बोर पिस्टल, तीन .315 बोर पिस्टल और एक .315 बोर बंदूक सहित 11 हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा टोयोटा इनोवा और महिंद्रा की 500 कारें और 8 लाख रुपये नकद भी मिला है। इन शूटर्स को पनाह देने और मदद मुहैया कराने के आरोप में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अमरजीत, बलबीर मसीह, एरिक, बादल, हरविंदर सिंह और बछितर सिंह के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.