Jalandhar Lok Sabha Bypoll Results Update: आम आदमी पार्टी की जीत तय, मतगणना अंतिम चरण में

0
299
Jalandhar Lok Sabha Bypoll Results Update
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू।

Aaj Samaj (आज समाज), Jalandhar Lok Sabha Bypoll Results Update, चंडीगढ़: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत तय हो गई है। पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू कांग्रेस की कर्मजीत चौधरी से 58,647 वोटों से आगे चल रहे हैं और अब जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है। वोटों की गिनती अंतिम चरण में है। भाजपा से इंदर इकबाल सिंह अटवाल और अकाली दल-बसपा गठजोड़ से डॉ. सुखविंदर सुक्खी मैदान मेें हैं।

  • 58,647 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे आप के सुशील रिंकू

जानिए अब तक किस उम्मीदरवार को कितने वोट मिले

आप के सुशील रिंकू को अब तक 302097 मिल चुके हैं। वहीं कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 243450, अकाली दल-बसपा के प्रतयाशी डॉ. सुखविंदर सुक्खी को 158354 और बीजेपी के उम्मीदवार इंदर इकबाल अटवाल को 134706 मिले हैं। कर्मजीत कौर चौधरी के बेटे विधायक विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह कड़ा मुकाबला था, लेकिन बाद में कांग्रेस जीत गई। उन्होंने कहा, हमें अभी भी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत सकती है।

आप ने बुलाई जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस

जीत को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। बता दें कि
जालंधर कांग्रेस का गढ़ है और पिछली चार बार से पार्टी जालंधर लोकसभा सीट पर जीतती रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिलहाल दिल्ली में हैं। वह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे और शाम को दोनों मुख्यमंत्री पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई में हिस्सा लेंगे।

विधायक सुखविंदर कोटली धरने पर बैठे

आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली को काउंटिंग सेंटर के बाहर रोका गया। उनके पास काउंटिंग एजेंट का कार्ड भी था। पुलिस व चुनाव आयोग की टीम ने उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते वे अंदर नहीं जा सकते। इसके बाद विधायक कोटली काउंटिंग सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें :  Drought: भारत में सूखे की आशंका, सोमालिया-इथियोपिया में 3 साल के सूखे के बाद भीषण बाढ़

यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha Bypoll के वोटों की गिनती जारी, आप के सुशील रिंकू आगे, जश्न शुरू

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections Results 2023 Update: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.