संजीव कुमार, भिवानी:
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा पर ही हमारा जीवन निर्भर है। उन्होंने आमजन से अपने जन्म दिवस व परिजनों के नाम से पौधारोपण करने की अपील की।
एसडीएम श्री अग्रवाल वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में त्रिवेणी लगाने के दौरान अपना संदेश दे रहे थे। जल शक्ति अभियान की कड़ी में पौधारोपण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में कार्यरत अधीक्षक सतपाल के 56वें जन्म दिवस पर सुरक्षागार्ड लोकराम ने त्रिवेणी भेंट की है, जिसे लघु सचिवालय परिसर के पार्क में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, जो कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए किया जा रहा है। लोकराम न केवल अपने व परिजनों के जन्म दिवस पर त्रिवेणी लगाते है, बल्कि अन्य कार्यालय के कर्मचारियों के जन्म दिवस पर त्रिवेणी भेंट करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगडना मौजूदा समय में सबसे गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है। जितने पेड़ हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काटते हैं, उससे दुगने पेड़ लगने भी चाहिए। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति अभियान के चलते जिलाभर में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य द्वारा आमजन के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.