इशिका ठाकुर,करनाल :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जल शक्ति अभियान बारे आमजन को जागरूक करे ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पेयजल का ज्यादा से ज्यादा बचाव किया जाए।
घटते भू-जल स्तर को बचाने में सहभागी बनें
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय ले रही हैं ताकि भू-जल स्तर ऊपर उठाया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत, जल शक्ति अभियान जैसी योजनाएं लागू की हुई है। उन्होंने आमजन का आह्वïन किया कि वे घटते भू-जल स्तर को बचाने में सहभागी बनें और सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जल संरक्षण के प्रति जागरूक
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठा रहा है और जल संरक्षण के लिए पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक जल बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक साथ कैच द रेन-जहां भी, जब भी संभव हो, वर्षा के जल का संग्रह करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : नवांशहर (बंगा )के राय होडा एंजसी में 6 जी प्रीमियम एक्टिवा स्कूटर लांच