Jal Jeevan Mission : रूरल लोकल बॉडिज के पंप चालकों ने ट्रेनिंग के अंतिम दिन दी परीक्षा

0
121
बीकेएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल में परीक्षा देते हुए पंप चालक।
बीकेएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल में परीक्षा देते हुए पंप चालक।

Aaj Samaj (आज समाज),Jal Jeevan Mission , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जल जीवन मिशन के तहत बीकेएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से रूरल लोकल बॉडिज के पंप चालकों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव बारे प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से पंप चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 4 बैच की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। 5वें बैच के अंतिम दिन आज एसेस्सर निर्मल कुमार की अध्यक्षता में सभी पंप चालकों की लिखित व मौखिक परीक्षा ली गई।

इस दौरान निर्मल कुमार ने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पहले 5 दिन पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव के लिए पलंबर, इलैक्ट्रिीशियन व फीटर की तकनीकी जानकारी से अवगत करवाया जाता है व छठे दिन सभी की मौखिक व लिखित परीक्षा ली जाती है। परीक्षा पास करने वाले संभागियों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जो जल जीवन मिशन की पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव में महत्वपूर्ण साबित होगा।

बीआरसी मोहित कुमार ने बताया कि पांचवें बैच में कनीना खंड के पंप चालकों को प्रशिक्षित किया गया है। पंप चालकों की इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार हो रही है जिसको लेकर उनके तकनीकी ज्ञान में भी वृद्धि देखने को मिली है। इस मौके पर बीआरसी बीआरसी मोहित कुमार, सोशियोलॉजिस्ट विनय कुमार सहित कनीना खंड के पंप चालक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook