Aaj Samaj (आज समाज), Jal Jeevan Mission , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की ओर से जिला परिषद नारनौल के प्रशिक्षण हाल में आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सरपंच व ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण दिया।

यह जानकारी देते हुए ट्रैनर रामचंद्र पूनिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे बैच में आज खंड नारनौल के सरपंच व ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण के दौरान पंचायत विकास योजना के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही अन्य विभागों संबंधित योजनाओं को अभिसरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत विकास योजना के तहत आगामी वर्ष की कार्य योजना का पंचायत स्तर पर प्लान तैयार किया जाता है ताकि गांव का विकास सही तरीके से किया जा सके।

उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत जो पंचायतें प्लान बनाकर भेजती है। उन्हीं को एफएफसी की ग्रांट जारी होती है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतें अपनी ग्राम पंचायत का ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत अपनी ग्राम पंचायत का प्लान तैयार कर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करें। वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने जल जीवन मिशन की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि जो पंचायतें विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाती है तो उन्हें 15वें वित्त आयोग के तहत 30 प्रतिशत जो राशि जीपीडीपी के तहत जारी होती है उसको खर्च करने में परेशानी होगी। इसलिए सभी ग्राम सरपंच जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से विलेज एक्शन प्लान को तैयार करके विभाग को भेजें ताकि 30 प्रतिशत राशि को भी पेयजल व्यवस्था पर खर्च किया जा सके। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत भी पेयजल व्यस्था को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में सभी पंचायतें स्वयं सहायता समूह की महिला को भी शामिल करें।

स्वयं सहायता समूह की महिला कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए व 2 साल से समूह की सदस्य होना जरूरी है। वे ग्राम पंचायत में पीने के पानी के लिए सेवा प्रदात्ता के रूप में कार्य करेंगी जिन्हें पेयजल बिल का 10 प्रतिशत सेवा शुल्क व नए कनेक्शन पर 50 रूपए के रूप में सेवा शुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी सरपंच व ग्राम सचिवों से अनुरोध किया कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी अभियान चलाएं ताकि पेयजल की बर्बादी ना हो व हर घर तक पेयजल पहुंच सकें।

इस मौके पर परियोजना अधिकारी शमशेर सिंह, ट्रेनर पिंकी, बीआरसी इंद्रजीत, डीपीसी अंकुर सहित नारनौल खंड के सरंपच व ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook