Aaj Samaj (आज समाज),Jal Jeevan Mission,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जल जीवन मिशन के अंतर्गत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला महेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले पंप ऑपरेटरों के लिए पहले बैच का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बी.के.एन. पॉलिटैक्निक महाविद्यालय नारनौल में शुरू किया गया। पहले बैच में खंड नारनौल व निमामपुर के 50 पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
जानकारी देते हुए वॉसो के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के ट्रेनर आनंद शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के संचालन के तहत पंच संचालन, मोटर, पाइपलाइन फिटिंग संबंधित अन्य तकनीकी जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि पहले बैच की यह प्रशिशण कार्यशाला लगातार 6 दिन चलेगी। कार्यक्रम में बीआरसी इंद्रजीत व बीआरसी अशोक कुमार ने जल जीवन मिशन की जानकारी प्रदान की। इस मौके बी.के.एन. पॉलिटैक्निक महाविद्यालय नारनौल प्रिंसिपल अनिल कुमार, जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, प्राध्यापक जोगेन्द्र सिंह, वर्कशॉप इंस्टक्टर अशोक कुमार, बीआरसी इंद्रजीत, बीआरसी अशोक कुमार सहित पंप ऑपरेटर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा
Connect With Us: Twitter Facebook