Jakhar Chairman Of Election
राज चौधरी, पठानकोट:
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी हाईकमान की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके लिए वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करते है। यह बात जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा ने उनके साथ मुलाकात करते हुए कही।
चुनाव के संबंध में विमर्श: (Jakhar Chairman Of Election)
बाद में अनिल दारा ने सुनील जाखड़ से 2022 में होने वाले चुनावों संबंधी भी विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन नियुक्त किए जाने से कांग्रेसी वर्करों में खुशी की लहर व्याप्त है तथा इससे आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ ने हमेशा ही कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की तथा प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से राज्य में जीत दिलवाई थी।
कांग्रेसी वर्करों में लोकप्रिय हैं जाखड़ (Jakhar Chairman Of Election)
यही नही सुनील जाखड़ हमेशा ही कांग्रेसी वर्करों का पूरा मान-सम्मान करते आए है तथा वर्करों की हर समस्या को ध्यान पूर्व सुनकर उनका हल भी करवाते आए है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को चुनाव प्रचार कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करने का पार्टी हाईकमान का बिल्कुल सही फैसला है तथा आगामी चुनावों में पार्टी की जीत में वह एक अहम भूमिका निभाएंगे तथा सुनील जाखड़ के साथ मिलकर सभी कांग्रेसी भी पार्टी को जीत दिलवाने में दिन-रात काम करेंगे और कांग्रेस सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाकर पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलवाएंगे।