पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपनी ओर से सम्मान देते हुए घोषणा की कि उनकी जयंती पर बिहार में राजकीय समारोह होगा। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने यह घोषणा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अरुण जेटली की बिहार में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला है, इसमें अरुण जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका है।