एजेंसी,नई दिल्ली। ”हाउडी मोदी” कार्यक्रम में जिस अंदाज में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और उसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली टिप्पणी की। उसके बाद से ही विपक्ष उन पर अंगुलियां उठा रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें थोड़ी विदेश नीति सीखने की जरूरत है। उन्होंने विदेश मंत्री के बहाने मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जयशंकर को प्रधानमंत्री को कूटनीति के बारे में थोड़ी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”जयशंकर जी, हमारे प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डालने के लिए धन्यवाद। ट्रंप का समर्थन करने से डेमोक्रेट के साथ भारत के लिए परेशानियां पैदा हुई हैं। ” गांधी ने कहा, ”मैं आशा करता हूं कि आपके दखल से यह मामला खत्म हो गया है। आप प्रधानमंत्री मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाइए।” विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ वाली मोदी की टिप्पणी पर कहा है कि इसका सन्दर्भ सिर्फ यह था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय का प्यार हासिल करने के लिए ऐसा कहा था।