नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, दृष्टिहीन और दिशाहीन है सुक्खू सरकार का बजट

0
225
Jairam Thakur on Himachal Budget

आज समाज डिजिटल, शिमला (Jairam Thakur on Himachal Budget) : बीते दिन हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना पहला बजट पेश किया। जिसे विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दिशाहीन बताया। प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Opposition Leader) ने कहा कि पूर्ण रूप से देखा जाए तो सुक्खू सरकार का यह बजट अपने आप में एक खोखला बजट है। जयराम ने कहा कि बजट में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया गया है और उन योजनाओं में जितनी भी राशि हिमाचल प्रदेश को आ रही है उसे प्रदेश वासियों को वितरित किया गया है।

जब हिमाचल प्रदेश की सरकार ने केंद्र बजट की योजनाओं का लाभ उठाया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद भी उनको करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस ग्रीन कॉरिडोर रूट की बात कांग्रेस सरकार द्वारा की गई है बहुत लंबा है और उसमें बहुत समय लगेगा। इसी प्रकार से इलैक्ट्रॉनिक बसों की बात भी इस सरकार ने की है पर ये बसें महंगी होती हैं उनको इतनी बड़ी तादाद में खरीदने के लिए बहुत समय लगेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इस कांग्रेस की सरकार ने 1300 करोड़ की घोषणा की है पर यहां मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने पर्यटन के लिए एडीबी के माध्यम से 2100 करोड़ लाए थे पर उसमें से केवल इस सरकार ने 1300 करोड़ ही आबंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क लाया है पर इस सरकार ने अपने बजट प्रावधान में इन बड़ी योजनाओं को आगे ले जाने के लिए क्या किया है, यह बजट में गोलमोल है स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें : कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्यपाल से मिलीं

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें : मेले व पर्व किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संस्कृति के परिचायक : राखिल काहलों

Connect With Us: Twitter Facebook