कुरुक्षेत्र, इशिका ठाकुर:
Jairam Kanya Mahavidyalaya Professor Dr. Sangeeta Mehta: देश के विभिन्न राज्यों में आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं गौ संरक्षण के लिए श्री जयराम संस्थाओं का संचालन कर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की अंग्रेजी विषय की प्राध्यापिका डा. संगीता मेहता द्वारा रचित दो पुस्तकों का विमोचन हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी द्वारा किया गया था।
Also Read : निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण Children’s Dental Examination
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने किया था पुस्तकों का विमोचन (Jairam Kanya Mahavidyalaya Professor Dr. Sangeeta Mehta)
अब डा. मेहता द्वारा लिखित इंग्लिश कम्युनिकेटिव एंड कम्युनिकेटिव इंग्लिश दोनों पुस्तकों को ओडिशा विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम तथा बीबीए के पाठ्यक्रम में अनुमोदित किया गया है। इस अवसर पर जयराम शिक्षण संस्थान के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी, संस्थान के उपाध्यक्ष टी के शर्मा, प्रबंधक समिति निदेशक एस. एन. गुप्ता एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
डा. मेहता की 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं (Jairam Kanya Mahavidyalaya Professor Dr. Sangeeta Mehta)
प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि डा. मेहता द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि इस से पहले भी डा. मेहता की 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके कठिन परिश्रम एवं अटूट लगन का फल है।
Also Read : पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी – मदन चौहान Awareness On Cleanliness In GNG College
Also Read: श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में नोटबुक कवर प्रतियोगिता आयोजित Notebook Cover Competition Organized
Connect With Us : Twitter Facebook