सवाई माधोपुर। जिले के रवाजना डूंगर थाना क्षेत्र के लाखनपुर-पांचोलास गांव में खेत लगे बिजली के पोल के करंट से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

पुलिस के मुताबिक रमेशचंद बैरवा अपने भाई कन्हैया लाल के साथ शनिवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था। खेत में लगे बिजली के पोल के सेफ्टी तार में करंट आने से रमेश उससे चिपक गया। भाई की चीख सुनकर कन्हैया उसे बचाने के प्रयास में खुद भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पर रवाजना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दो भाइयों के बिजली के करंट से मौत होने पर लाखनपुर-पांचोलासा गांव में मातम पसर गया। अस्पताल से दोनों भाइयों के शव गांव पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, जिन्हें गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से संभाला।