Jaipur News: सीएम का चौथा संकल्प : राज्य के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को बनाएंगे सशक्त

0
168
Jaipur News employees have been waiting for transfer policy for 30 years

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने रविवार को चौथा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर सशक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य है कि राजस्थान की युवा शक्ति के कौशल, कार्य कुशलता को दिशा प्रदान कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में उनका भी योगदान सुनिश्चित किया जाए।

Also Read:Rewari News : 21 किलोमीटर की दौड़ में सज्जन सिंह व मोनिका बनीं विजेता

Also Read:Rewari News : विकासशील अर्थव्यवस्था में बदलते प्रतिमान की दी जानकारी

Also Read:Rewari News : अभिभावक साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होकर बच्चों को भी करे जागरूक : राजपुरोहित

Also Read:Rewari News : केबीसी के मुकाबले में कला व विज्ञान संकाय बने संयुक्त विजेता