जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में 23820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने 29 सितंबर को जारी भर्ती विज्ञप्ति को बुधवार को वापस लेने के आदेश जारी किए। ऐसे में लंबे समय से भर्ती की बाट जोह रहे बेरोजगार युवाओं को निराशा हाथ लगी है। इस फैसले का कारण विभिन्न नगरीय निकायों से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने की लगातार शिकायतें और अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को लेकर विवाद उठना बताया गया जा रहा है।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं कर्मचारी नेता राकेश मीणा ने इस फैसले को बेरोजगारों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि सरकार को बिना किसी दबाव के भर्ती प्रक्रिया को पूरी करना चाहिए था। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया की कड़ी निंदा की। मीणा ने चेतावनी दी कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।