Jaipur News महाकुंभ में राजस्थान पवेलियन के लिए भूमि मांगी, सीएम ने योगी को लिखा पत्र

0
148
Chief Minister Bhajan Lal Sharma
Chief Minister Bhajan Lal Sharma

जयपुर। अगले माह प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में राजस्थानियों को अधिक सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ी पहल की है। भजन लाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है। यह पवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के लिए विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। दरअसल, अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ लगेगा। इसमें राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते मुख्यमंत्री ने यह पहल की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Also Read: Assam Beef Ban : असम में सार्वजनिक स्थान पर नहीं परोसा जाएगा गोमांस

Also Read: Sapna Choudhary: ‘ठेके आली गली’ पर सपना चौधरी के हरियाणवी डांस मूव्स देखकर सब मंत्रमुग्ध

Also Read: Ambala News : Sukhbir Badal पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है : अनिल विज

Also Read: Ambala News : Ops Vidya Mandir Ambala ने स्केटिंग में ओवरऑल चैंपियन टीम की ट्रॉफी जीती