Jaipur News कोटा में एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

0
84
Jaipur News Another coaching student dies under suspicious circumstances in Kota
Jaipur News Another coaching student dies under suspicious circumstances in Kota

कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में फिजिक्स वाला कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया। वह अब मौत के कारणों का पता लगा रही है।

 बिहार के पटना का था और कर रहा था नीट की तैयारी 

जवाहर नगर थाना अधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र विशाल राज मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला था। कोटा में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहकर फिजिक्स वाला कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था।  विशाल 2 अगस्त की रात को महावीर नगर प्रथम  में रहने वाले दोस्त करण के हॉस्टल गया था, जहां उसने खाना भी खाया। इसके बाद सुबह वह देर तक नहीं उठा। ऐसे में उसके दोस्त करण ने हॉस्टल संचालक को इसकी सूचना दी। विशाल को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी गई। जवाहर नगर थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। रविवार को परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।  जवाहर नगर थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा।