जयपुर। कमिश्नरेट के हरमाड़ा थाना इलाके की एक खदान में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं सवाई माधोपुर में बनास नदी में डूब जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई।

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। खदान के पास दानों बच्चों की चप्पलें और कपड़ों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हरमाड़ा थाना पुलिस सिविल डिफेंस की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस के दल ने अपराह्न 3 बजे खदान के पानी में बच्चों के शवों को तलाशने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। तीन घंटे तक चले इस रेस्क्यू के बाद शाम करीब 6 बजे दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।

नहाने का लालच ले डूबा

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया की मृतक बच्चों की पहचान नोखा गांव निवासी अंश दीप (12) और विद्या (11) के रूप में की गई। थानाधिकारी खदाव ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह खेलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। इस दौरान उन्होंने गांव के अन्य बच्चों के साथ खदान में नहाने का प्लान बनाया, लेकिन रास्ते दो बच्चे तो किसी काम से वापस घर चले गए। इस दौरान अंश दीप और विद्या खदान पर पहुंच गए। पुलिस का मानना है कि नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनें बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

एनिकट में रात तक नहीं मिला शव

पानी डूबने से मरने की दूसरी घटना सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र स्थित बनास नदी स्थित भारजा एनिकट में हुई। यहां रविवार को लालसोट का एक परिवार पिकनिक मनाने आया था। इस परिवार को दो युवक फरहान खान और शादाब नदी में नहाने लगे। उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुन पास ही मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते फरहान को तो पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन शादाब गहने पानी में चले जाने से डूब गया। पानी में युवक के डूबने की सूचना पर मलारना डूंगर थाना पुलिस सहित एसडीएम बद्री नारायण विश्नोई, तहसीलदार सीमा घुणावत भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान बनास नदी में डूबे शादाब खान को ढूंढने के लिए सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन बनास नदी में पानी के तेज बहाव के चलते शादाब का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया। एसडीएम बद्री नारायण ने बताया कि सोमवार सुबह से एक बार फिर व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।