- 7 लोग जिंदा जले, 35 से ज्यादा घायल
Jaipur Highway Fire Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर आज हुए अग्निकांड के पीड़ितों की मौत पर गहरा शोक जताया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक सुबह हाईवे पर एलपीजी से भरा टैंकर फटने के बाद लगभग 200 मीटर इलाके में गैस फैल गई और इसमें भीषण आग लगने से हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 से अधिक घायल हो गए हैं। बताया गया है कि एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मारी जिसके बाद उसमें आग लगी।
प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना : मोदी
पुलिस के मुताबिक हादसे में 30 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र एक्स पर एक पोस्ट में कहा, जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पोस्ट में आगे लिखा है, प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दुर्घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। मुर्मू ने एक्स पर कहा, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं! मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों।
राजस्थान सरकार ने 5-5 लाख देने का ऐलान किया
राजस्थान सरकार ने भी पीड़ितों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : First World Meditation Day: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र में देंगे मुख्य भाषण