- कैंप में 305 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
Aaj Samaj (आज समाज),Jaipur Heart and General Hospital, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से लगाए जा रहे निशुल्क जांच स्वास्थ्य कैंप की कड़ी में आज गांव भांडोर नीची में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 305 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई वितरित की।
अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग व मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सहयोग से जिला के विभिन्न गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर समय रहते उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मरीज गंभीर बीमारी आने से पहले ही अपनी शारीरिक समस्याओं से अवगत होकर अपनी बीमारी का समय से उपचार ले सकें। उन्होंने बताया कि कैंप में मरीजों के ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी, दमा, स्वांस, नजला की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाईयां वितरीत की गई। कैंप में डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. पूनम सैनी, रेडक्रॉस से डॉ. एसपी सिंह ने मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में टीम मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल का भरपूर सहयोग रहा।
टीम इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि आज कैंप के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव के मंदिर में पौधे भी लगाए। इस मौके पर चिकित्सकों ने गांव के ग्रामीण को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया व बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों, आई फ्लू एवं उनसे बचाव के उपाय बताए।
इस मौके पर ग्राम सरपंच राम सिंह, ममाज सदस्य अनूप रिवासा, पूर्व सरपंच धनपत शर्मा, आशा कार्यकर्ता ललिता व राजरानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा देवी, सुनील राठी, ओमप्रकाश शर्मा, हीरा लाल, प्रहलाद शर्मा, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम भांडोर नीची, ममाज टीम बेरी, ममाज टीम रिवासा व भांडोर के सदस्य व गांव के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता
Connect With Us: Twitter Facebook