Aaj Samaj (आज समाज),Jaipur Heart And General Hospital,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग नारनौल व मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सहयोग से जिले के विभिन्न गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर समय रहते उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि मरीज गंभीर बीमारी आने से पहले ही अपनी शारीरिक समस्याओं से अवगत होकर अपनी बीमारी का समय से उपचार ले सकें।
कैंप 295 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
इसी कड़ी में रविवार को महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव जांजड़ियावास में निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 295 रोगियों की जांच की गई। अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की टीम द्वारा शिविर में आए मरीजों के ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दंत रोग, दमा, स्वांस, नजला व फिजियोथेरेपी आदि की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाईयां भी वितरीत की गई। डॉ. एसएस यादव, डॉ. विनय यादव व डॉ. एसपी सिंह रेडक्रॉस ने मरीजों की जांच की। शिविरों के दौरान टीम “मिशन महेंद्रगढ़ : अपना जल” के स्वयंसेवकों का कैम्प के प्रचार प्रसार, मौके पर उपस्थिति, मदद व अन्य प्रकार का भरपूर सहयोग रहा।
अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि आज कैंप के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव की व्यायामशाला में ग्यारह पौधे भी लगाये गये है। उन्होंने कहा की दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही उनका उदेश्य है। उन्होंने बताया कि आज हमारी टीम द्वारा गांव जांजड़ियावास में 295 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच एवं उचित परामर्श दिया गया। हमारे चिकित्सकों द्वारा मरीजों एवं उपस्थित गांव के ग्रामीण को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया व गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपाय बताए तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।
इस मौके पर ग्राम सरपंच अजय, ममाज सदस्य अनूप रिवासा, विकास, अंकुश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनेश, मंजू, कप्तान जगमाल सिंह, विजय सिंह, मास्टर ताजवीर, मास्टर विक्रम, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम जांजड़ियावास, रिवासा व भांडोर के सदस्य व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : DSC Society’s Demand : समस्त DSC समाज ने नौकरियों में शिक्षा की तर्ज पर आरक्षण की की मांग
यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गिनाई सरकार की 9 साल की उपलब्धियां
Connect With Us: Twitter Facebook