Jaiprakash Narayan Punjab National Bank ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

0
128
Jaiprakash Narayan Punjab National Bank
Jaiprakash Narayan Punjab National Bank
Aaj Samaj (आज समाज), Jaiprakash Narayan Punjab National Bank, पानीपत: जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का 13 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान में सांस्कृतिक गतिविधयो की साथ 23 महिला परीक्षार्थियों को मुख्य अतिथि तुला राम, जिला अग्रणी प्रबंधक व विशिष्ट अतिथि गांव सिवाह से जिला पंचायत समिति के मेंबर बिजेन्द्र कादियान विशेष अतिथि हरयाणवी कलाकार पीके बॉस व पंचायत मेंबर शेर सिंह  के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किये गए। हरयाणवी कलाकार पीके बॉस ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और साथ में बच्चों ने हरयाणवी कला में प्रस्तुति देते हुए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
  • 23 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर मनाया 13 वां स्थापना दिवस
  • ब्यूटी पार्लर के 23 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये

जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा संस्थान की सराहना की गई

संस्थान के सहायक अनिल मलिक द्वारा मंच संचालन करते हुए संस्थान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और बताया कि संस्थान में 61 प्रकार के कोर्स निशुल्क करवाए जाते हैं, उन्होंने  बताया की पानीपत संस्थान की स्थापना 9 सितम्बर 2010 में हुए थी और अभी तक संस्थान में 353  बैच चले है जिन में 8389 परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। संस्थान में आए मुख्य अतिथि तुला राम, जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा संस्थान की सराहना की गई। निदेशक नीरज मंडल, सहायक राजकुमार, अनिल, प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था को बुलंदियों तक ले जाने में स्टाफ काफी अच्छा कार्य कर रहा है। निदेशक नीरज मंडल, विशिष्ट अतिथि बिजेन्द्र कादियान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने बैंक से सम्बंधित स्कीमों पर बोलते हुए सभी से आह्वान किया कि  सभी 20 रुपये और 436 रुपए वाला बीमा जरूर करवाएं। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम, हरियाणवी कलाकार पीके बॉस, पंचायत समिति के मेंबर बिजेंद्र कादियान, पंचायत मेंबर शेर सिंह, संस्थान के निदेशक नीरज मंडल, सहायक राजकुमार कादियान, अनिल मलिक, फोटोग्राफर मंगल व परीक्षार्थी मौजूद रहे।