- जैन मुनि भी शामिल हुए मौन रोष जुलूस में
Aaj Samaj (आज समाज), Jain Society, प्रवीण वालिया, करनाल, 21 जुलाई :
सकल जैन समाज ने जैन मुनि उपेन्द्र मुनि महाराज ससंघ व क्षुलक प्रज्ञांश सागर जी महाराज की अगुवायी में प आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक में निर्मम हत्या के विरोध में मौन जलूस निकाला जो भगवान महावीर चौक से प्रारम्भ होकर मिनी सचिवालय तक गया। इस मौन जलूस में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।
काली पट्टी बांधे सभी लोग मुनि संघ के पीछे पीछे जैन ध्वज व निर्मम हत्या के विरोध की तख्तियां लेकर चल रहे थे। मार्ग में केवल एक माइक से विरेश जैन, अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी, करनाल द्वारा बताया गया कि प.पू. आचार्य वर्ष 2000 में करनाल में भी पधारे थे। उन्होंने बताया कि जैन समाज हिंसा में विश्वास नहीं करता इसलिए किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़, मार्ग रोको, रेल रोको आदि न करके केवल अपना दु:ख रोष प्रकट करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्यवाही की मांग करता है।
प.पू. आचार्य कामकुमार नंदी जी के हत्यारों को कठोर से कठोर दण्ड देने की मांग
हम चाहते हैं कि सी.बी.आई. यह जांच करे जिससे कि इस जघन्य अपराध के पीछे जिन लोगों का हाथ है वह भी सामने आ सके। नगराधीर अमन कुमार के माध्यम से ज्ञापन-पत्र राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार, गृहमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार को भेजा है जिसमें प.पू. आचार्य कामकुमार नंदी जी के हत्यारों को कठोर से कठोर दण्ड देने की मांग है तथा सभी पद-यात्रा करने वाले संतों व साध्वीयों को मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
प्रोफेसर एस.सी. जैन ने ज्ञापन-पत्र की सभी प्रमुख बातों से माननीय नगराधीश को अवगत कराया। माननीय नगराधीश श्री अमन कुमार जी ने आश्वासन दिया कि वे इस ज्ञापन-पत्र को उचित प्लेटफार्म में रखेंगे वे अपनी संशुति सहित आगे प्रेषित कर देंगे। नगराधीश जी ने प.पू. उपेन्द्र मुनि जी ससंध व प.पू. क्षुल्लक श्री प्रज्ञांश सागर जी को नमस्कार किया व उनकी बात बहुत ध्यान से सुनी व उनकी मांग अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सर्वश्री नवीन जैन, अशोक जैन, दिनेश जैन, दीपेश जैन, दीपक जैन, सुशील जैन, कृष्ण जैन, प्रवीन जैन, श्रीमती सुषमा जैन, रेखा जैन, सीमा जैन, कोमल लाठर व श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी, श्री एस.एस. जैन सभा, श्री जैन स्थानक व जीवो मंगलम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। दिगम्बर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों व अध्यापिकाओं ने पूरे मार्ग में तख्तियां लेकर चल रहे बच्चों का पूरा साथ दिया।
यह भी पढ़ें : Skin Care Tips In Summer : गर्मियों में मुलायम और निखरी त्वचा के लिए 5 स्किन केयर टिप्स
यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों
Connect With Us: Twitter Facebook