इस बार वित्त मंत्री को पत्र लिखकर दिया यह ऑफर
Sukesh Chandrasekhar (आज समाज), नई दिल्ली : करोड़ों रुपए की ठगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर हमेशा जेल से पत्र लिखकर चर्चा बटोरता रहता है। सुकेश जब से जेल में बंद है वह कई पत्र लिख चुका है। बड़ी बात यह है कि उसका हर पत्र जहां एक नया विवाद पैदा कर देता है वहीं उसे खूब सुर्खियां भी मिलती हैं।
पहले जहां वह अपने एक पत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस के प्रति अपने प्यार को सच्चा बताते हुए उसे कभी न छोड़ने के ऐलान को लेकर चर्चा में आया तो वहीं उसने जेल में बैठे-बैठे ऐसा पत्र लिखा की आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया।
सुकेश ने पत्र में लिखा की उसने आप से चुनाव लड़ने की पेशकश मिलने के बाद आम को मोटी रकम चंदे के रूप में दी। इसी तरह से सुकेश केंद्र सरकार को अपनी रिहाई के बदले भी कई आॅफर दे चुका है। ऐसा ही एक पत्र सुकेश चंद्रशेखर ने देश की वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण को लिखा है। इस पत्र के बाद सुकेश फिर एक बार चर्चा में आ गया है।
सुकेश ने पत्र में यह लिखा
सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2024-25 में विदेश में अपनी 2.7 अरब डॉलर (करीब 22,410 करोड़ रुपये) की आय की घोषणा की है। वित्त मंत्री से उसने इसे भारतीय कर योजना के तहत घोषित करने की अनुमति मांगते हुए 7,640 करोड़ रुपये कर चुकाने की इच्छा जताई है। सुकेश ने पत्र में बताया कि उसकी कंपनियां एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल (अमेरिका में पंजीकृत) व स्पीड गेमिंग कॉपोर्रेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में पंजीकृत), आॅनलाइन और आॅफलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी का कारोबार करती हैं। ये व्यवसाय 2016 से संचालित हैं।
ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत
ये भी पढ़ें : PM Modi Jammu and Kashmir Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे 6.5 किलोमीटर लंबी टनल