Punjab News : पेट्रोल पंप से जेल विभाग की आय में हुई वृद्धि : भुल्लर

0
152
Punjab News : पेट्रोल पंप से जेल विभाग की आय में हुई वृद्धि : भुल्लर
Punjab News : पेट्रोल पंप से जेल विभाग की आय में हुई वृद्धि : भुल्लर

कहा, राज्य की 8 जेलों के बाहर लगाए जा चुके हैं पेट्रोल पंप

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज जिला जेल नाभा (मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल) के बाहर पंजाब जेल विकास बोर्ड द्वारा स्थापित इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (आईओसी) के पेट्रोल पंप (उजाला फ्यूल्स) को जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने सब-जेल फाजिल्का में बने पेट्रोल पंप का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन भी किया।

इस दौरान जेल मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पंपों से जेल विभाग को हर महीने लगभग 5 लाख रुपये की आमदनी हो रही है और यह राशि जेल विभाग के सुधारों और कैदियों की भलाई के लिए ही खर्च की जा रही है। इस अवसर पर उनके साथ एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह, आईजी जेल रूप कुमार अरोड़ा, डीआईजी जेल एसएस सैनी और आईओसी के कार्यकारी निदेशक जतिंदर कुमार, जीएम सुभाष एम. तुमने भी उपस्थित थे।

कैदी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकेंगे

समारोह को संबोधित करते हुए भुल्लर ने कहा कि पंजाब जेल विकास बोर्ड और आईओसी द्वारा संचालित इस पेट्रोल पंप (उजाला फ्यूल्स) का संचालन अच्छे आचरण वाले कैदियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में सजा काट रहे व्यक्तियों को खुद में सुधार लाने के साथ-साथ अब जेल विभाग की पहल के तहत बाहर काम करने का अवसर भी मिलेगा। इससे कैदी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकेंगे और उन्हें आय का साधन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की यह पहल कैदियों के पुनर्वास में भी सहायक होगी। इस अवसर पर उन्होंने पहली गाड़ी में तेल डालकर पेट्रोल पंप का औपचारिक उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला, आई.ओ.सी. के चीफ जनरल मैनेजर विनय अग्रवाल, जेल सुपरिटेंडेंट ललित कुमार कोहली, एसडीएम नाभा इस्मत विजय सिंह, डीएसपी मंदीप कौर और एचएस गिल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट