दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
गुरु नानक देव भवन में सिंगर दिलजीत निगाह और रुचिका थापर की ओर से पंजाब गोट टैलेंट सीजन-3 शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब भर में से 45 के करीब बच्चों ने फिनाले में अपना प्रतिभा का टैलेंट सबके सामने पेश किया। शो में प्रतिभागियों के टैलेंट को जज करने के लिए हरलीन कौर,रीत सपरा, शुभजीत कौर,एस्ट्रोलॉजर सोनिया मौदगिल,सूरज नाहर,अनु गुगलानी ने बच्चों के टैलेंट को परखा। जयजीत और गुरनूर ने जीता पंजाब गोट टैलेंट सीजन-3 के किताब। शो में गेस्ट के रूप में कुलवंत कौर,एडवोकेट जतिंदर खुराना,मनीषा शर्मा,मनीष जिंदल,मेनका भल्ला,सोनिया सूद,विकास सूद,फेयरी एंड अमनदीप सिंह,नीना भाठाल,वनीता गुप्ता एंड गियात्री गुप्ता,सुषमा पूरी आदि ने पहुंचकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस शो में सीमा रानी और मेधा श्री ने सपोर्ट किया। इस शो में एंकरिंग की भूमिका जसनूर धवन ने निभाई। सिंगर दिलजीत निगाह ने कहा इस तरह के शो करवाने से बच्चों के अंदर छिपा टैलेंट सबके सामना आता है और उनका हौंसला बढ़ता है।