Jaibir’s Murder Accused Arrested : जयबीर की हत्या के आरोपी को करनाल से गिरफ्तार किया, वारदात में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद

0
160
Jaibir's Murder Accused Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Jaibir’s Murder Accused Arrested, पानीपत : थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने भगत कॉलोनी में कॉलोनी निवासी जयबीर की हथोड़े से वार कर हत्या करने के आरोपी को मंगलवार शाम करनाल में नमस्ते चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रोशन पाल निवासी पाल नगर करनाल हाल भगत कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में भगत कॉलोनी निवासी सतीश पुत्र रघुबीर सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी फर्नीचर की दुकान है। जयबीर पुत्र भगत सिंह निवासी बादल चरखी दादरी हाल किरायेदार भगत कॉलोनी उसके पास दुकान पर काम करता है। जयबीर जिस मकान में किराये पर रहता है उसी मकान में रोशन निवासी पाल नगर करनाल भी किराये पर कमरा लेकर रहता है। 21 नवम्बर की देर रात रोशन ने जयबीर के साथ मारपीट कर डंडो से सिर में चोट मारी। शिकायत पर रोशन के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

 

इलाज के दौरान 30 नवम्बर को पीजीआई रोहतक में जयबीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302, 452 इजाद कर आरोपी रोशन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी रोशन की धरपकड़ के लिए पुलिस उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकानें बदल कर छुपकर रह रहा था। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने मंगलवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी रोशन को करनाल में नमस्ते चौक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह जयबीर के साथ काफी समय से किसी बात को लेकर रंजिश रखे हुए था। 21 नवम्बर की देर रात उसने जयबीर के कमरे में झांक कर देखा तो जयबीर सो रहा था। वह हथौडा लेकर चुपके से कमरे में घुसा और जयबीर के सिर पर हथौड़े से ताबड़ तोड़ कई वार कर दिए। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोशन पाल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook