जयराम ठाकुर पहुंचे किशन चद के घर, इलाज के लिए एक लाख रुपए किए स्वीकृत

0
426

आज समाज डिजिटल, मंडी:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के कोटली दौरे के दौरान लंबे अर्से से बिस्तर पर रह रहे किशन चंद के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने किशन चन्द का कुशलक्षेम जाना और उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में जानकर इलाज के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए। मंडी जिले में कोटली क्षेत्र के दौरे के दौरान जब मुख्यमंत्री को क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत सेहली में चनौण गांव के निवासी किशन चन्द लम्बे समय से बीमार हैं तो वह स्वयं किशन चन्द से मिलने के लिए पैदल चलकर उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किशन चंद का हालचाल जाना और इलाज को लेकर जानकारी ली। जयराम ठाकुर जरूरतमंद लोगों के दुख-दर्द का निवारण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वह, मुख्यमंत्री राहत कोष और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान कर यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को आर्थिक अभाव के कारण समस्याओं का सामना न करना पड़े।

  • TAGS
  • No tags found for this post.